Skip to main content

ज़िंदगी झंड



एक भेड़ चाल ज़िंदगी,
एक भीड़ मे फँसी हुई,
ना  जानता  कोई हमें,
ना  हमको  जानना तुम्हे,
ना बैर भाव है कोई,
ना ही कोई संबंध है,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है.


एक छोटी सी घड़ी मेरी,
सोने कहाँ देती कभी,
जो Snooze करके हम पड़े,
जागा तो बोला..ओह तेरी!
फिर सोचा अपना boss भी ,
कहाँ वक़्त का पाबंद है,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है.




जो जैसे तैसे बस मिली,.
हर सिग्नल पे रूकती चली,
होता तो हमको गम अगर,
जो बस की अगली सीट पर,
बैठी ना होती वो कुड़ी,
जी आइटम प्रचंड है,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है.


एक इंतज़ार मैं कटी,
अपनी तो सारी ज़िंदगी,
वो तीस दिन की salary,
जो बीस दिन मे ही उड़ी,
बचे जो दस हैं और दिन,
क्रेडिट-कार्ड का प्रबंध है,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है.


नारी से कुछ तो नाता है,
अपनी समझ ना आता है,
दिल लेके अपना हाथ मैं,
ज्यों ही गये हम पास में,
वो क्यों थी चीख सी पड़ी,
तू चूतिया अखंड है,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है.


बिल्कुल थी लाखों खावहिशे,
थे हम भी बिल्कुल मनचले,
था हार का भी क्षोभ संग,
था दोस्तों का साथ भी,
क्या रोकता कोई हमें,
हम भी तो बस दबंग हैं,
ज़िंदगी ये झंड है,
फिर भी बड़ा घमंड है! 

Comments

  1. Hilarious!! Kya likha hai sahab, zindagi ki sachaai, ko is andaaz me agar us ladki(Bus waali) ko suna dete, to shaayad abhi ek prem kavita publish hui hoti!

    It was literally LOL. :)

    ReplyDelete
  2. are gajab amit..

    jindagi jhand hai
    bus tum doston ka sang hai..

    keet it up..

    --Prerit

    ReplyDelete
  3. @prerit Sir : Bahut bahut Dhanyawaad prabhu! :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बग़ावत

मैं वो कहाँ लिखता हूँ जो मैं लिखना चाहता हूँ, मैं वो भी नही लिखता जो आप पढ़ना चाहते हैं, हमारे दरम्यान जो बिखरे पड़े हैं, वो तो कुछ लफ्ज़ हैं जो बग़ावत कर बैठे हैं. गर मान लें इनकी तो मेरी रूह का विस्तार,  इनकी उड़ान के लिए शायद छोटा पड़ जाता  है, या शायद मेरे मन के अंधेरों में , बढ़ जाता है इनकी गुमशुदगी का एहसास. इन्हे लगता है कि बरसो से मैने बस कुचला है  इन्हे. कभी वक़्त ने नाम पर, कभी हालात का हवाला देकर ! नादान हैं, नही मालूम इनको गर्दिशे जमाने की, के धूल की परतों तले, गुज़र जाती है ज़िंदगानी भी. अंजान , के कितने महफूज़ थे ये मेरे ख़यालों मे. इन्हे अक्सर लगता था कि मैं कोई तानाशाह हूँ, मेरे लफ्ज़ तू विदा ले,और हिन्दुस्तान देख आ, लोकशाही के हालत भी कुछ  ज़्यादा  अच्छे नहीं है!  P.S. : I  am a firm believer in the idea called democracy and India. The last few  lines are inspired from the current state of affairs in our country . This is how i show my solidarity with Mr. Aseem Tr...

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

अंत

अंत कैसा होना चाहिए?  कहानी से बेहतर ,  या कहानी के कहीं आस-पास.  घर मे चावल धोते हुए ,  जो दाने बह जाते हैं पानी के साथ,  वो अलग तो नही होते,बाकी सारी जमात से!  बस अलग हो जाते हैं, शायद..  और क्या पता रहे होंगे अलग? ख़ास?  क्या पता वो सबसे खूबसूरत बालियां रही होंगी खेत में,  क्या पता देख कर उसे सबसे ज़्यादा हरसया होगा किसान.  क्या पता?  क्या पता वो आख़िरी कुछ दाना रहा होगा उस बोरी में,  जिसे भर कर लाया गया हो आपके शहर,  क्या पता आपने हाथों मे परखे हो वही दाने,  और बँधवा लाए हो अपने घर.  और फिर ,फिर क्या हुआ?  ख़तम. झटके में।  ऐसे कैसे? ऐसे नहीं खत्म होती कहानियां! अंत बेमन से स्वीकारने कि आदत नहीं हमें, अंत को तो घुल जाना चाहिए जेहन में। पर ,क्या वाकई अंत तय करती है, कहानी कैसी थी? या कहानियाँ होती है, अंत से परे।  -इरफान साब के लिए