Skip to main content

सोचता हूँ मैं..

कई बार मैं आसमान की तरफ देखता हूँ
और कुछ नही सोचता,
कई बार मैं चाँद को सोचता हूँ
आखें बंद करके,

कई बार जब तुम्हे सोचता हूँ,
तो तुम्हे  देखने लगता हूँ!
और जब देखता हूँ तुम्हे ,
तो सोचने लगता हूँ


कि  देखा जाए तो 
बहोत ज़्यादा फ़र्क नही है
देखने और सोचने मे,
देखने का तरीका है, जी बस!

कि जो देखते हैं , उसे सोच लेते हैं,
और जो सोचते हैं , उसे देख लेते हैं!
उतना ही सोच पाते हैं ,जितना देख पाते हैं
और उतना ही देख पाते हैं, जितना सोच पाते हैं!

बनाने वाले ने फिर 
क्या सोच कर
आँख और अकल 
अलग अलग बनाई होगी?


देखा जाए तो,
इतते बड़े आसमान के नीचे
इतनी बड़ी  है दुनिया,
और कितना कम है
जो हम देख पाते हैं
या सोच पाते हैं

सोचता हूँ मैं कभी कभी, 
के देखने और सोचने का
ये जो सिलसिला नही होता,
जो यकीन नही होता अपनी आखों पर इतना,
और अपने सोचने पे इतना गुमान नही होता ,
तो क्या कुछ और देख पता मैं,
तो क्या कुछ और सोच पाता मैं!

के फिर आसमान देख कर,
 पता नही क्या सोचता?
और चाँद सोचने की,
 कुछ और बात होती.

आप भी सोचिए,
आप भी देखिए सोच कर! 

Comments

  1. Maine Bhagvan se poocha ki, "soch ke dekhu, ya dekh ke sochu",
    Bhagvan ne kaha, "jo sochega, wo dekhega.. Aur jo dekhega, usi ko sochega.."

    Jab bhi mai use dekhta hoon, sochta hu mann hee mann mei,
    Aur jab bhi mai use sochta hoon, dekhta hu mann hee mann mei..

    Bhai mast hai! :)

    ReplyDelete
  2. bananae waale ne kya sochkar duniya banai hai..firhaal to dekhkar yahi soch rahe hain :P
    good one Amit :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Duniya dekhkar toh nahi lagta bahut soch kar banayai hogi.
      khair, aane ka Shukria! :)

      Delete
  3. bhrantiman alankar ka sundar prayog

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

तीलियाँ

यहीं कहीं रखी थी , वो माचिस की डिबिया, खिड़की से उठा कर, के जाने कब कुछ पथ भ्रष्‍ट बूंदे, इसकी हस्ती के साथ खिलवाड़ कर बैठें. बिल्कुल, इंसानों से जुदा हैं ज़रा, ये बर्बाद होकर नम नही होती, नम होकर बर्बाद हो जाती हैं! बहुत तो नही, पर चंद तीलियाँ रही होंगी, यूँ ही पड़ी होंगी, जल जाने की फिराक़ में, पर अब ये शायद नही होगा, हालाकी किसी को फ़र्क़ भी नही पड़ता, और किसे फ़र्क़ पड़ जाए,  तो हमें फ़र्क़ पड़ता है? हाँ ! कभी कभी लगता है, कि, जो हमारी कोशिशें सही पड़ती, तो रोशन करने वाली इन तीलियों के हिस्से, गुमनामी के अंधेरे नही आते, मुक़्क़मल हो जाती शायद इनकी भी ज़िंदगी. ऐ उपरवाले ! जो गर देख रहा है तू , कही हमें देख कर भी तुझे, ऐसा ही तो नही लगता.

अठन्नीयाँ

खूँटी पर टॅंगी पिताजी के पैंट की जेब मे, ऐरियाँ उचकाकर, जब भी हाथ सरकाता रहा, नोटों के बीच दुबकी हुई, अठन्नी हाथ आती रही, जैसे आज फिर  आई हो क्लास, बिना होमवर्क किए, और छुप कर जा बैठी हो, कोने वाली सीट पर ! और हर दफ़ा, बहुतेरे इरादे किए, के गोलगप्पे खा आऊंगा चौक पर से या, बानिए की दुकान से, खरीद लाऊँगा चूरन की पूडिया, क्योंकि सोनपापडी वाला अठन्नी की, बस चुटकी भर देता है, और गुब्बारे से तो गुड़िया खेलती है, मैं तो अब स्याना हो गया हूँ. या फिर, ऐसा करता हूँ  के चुप चाप रख लेता हूँ इसे, अपने बस्ते की उपर वाली चैन मे, के जब भी आनमने ढंग से, पेंसिल ढूँढने कुलबुलाएँगी उंगलियाँ, शायद सिहर जाएँगी, इसके शीतल स्पर्श से. पर अभी अभी  वो बर्फ वाला आया था, तपती दुपहरी मे, अपना तीन पहिए वाली गाड़ी लुढ़काते, और ले गया है वो अठन्नी , उस गुलाबी वाली बर्फ के बदले, जिसकी बस सीक़  बची है, बर्फ पिघल चुकी है, कुछ ज़बान पर, कुछ हाथो मे, और फिर से अठन्नी हो गयी है, इस जेब से उस जेब, ठीक उम्र की तरह! जाने कितने