Skip to main content

आम का पेड़

लोग कहते हैं कि,
इसे लगाया नही था .
यूँ ही फेंक दी थी गुठली,
किसी ने चूस कर,
और ये पनप आया था.

पर मैने इसे हमेशा,
बड़ा ही देखा है,
बुजुर्ग सा ,
विशाल से तने वाला,
और तने से दुविधा के मानिंद ,
निकली हुई  दो शाखे.



उनमे  एक थी जो,
आसमान छूने निकली थी,
और उसपर मौसम
 रंग बदलते दिखते थे,
कोई मौसम उसपर मंज़रों पे,
हरा रंग मल जाता था ,
तो कभी गुच्छों मे 
लटके हुए फल दिख जाते थे,
प्रदर्शनकारियों से लाल पीले.


पर जो दूसरी साख  थी,
उसका रुख़ ज़मीन की तरफ था,
झुका हुआ था वो ज़रा,
जिसपर मंज़र तो आते थे,
पर चर लिए जाते थे,
या फिर शिकार हो जाते थे,
गुज़रने वालों के उतावलेपन का.

और यही सवाल था,
कि आख़िरकार 
 एक सी ज़मीन और,
एक सी आबो हवा मे,
ये कैसा बटवारा है,
के किसी के हिस्से हैं तल्खियाँ 
तो किसी को नाज़ों से सवाराँ है!


खैर वो सवाल वक़्त से साथ,
बढ़ता चला गया,
वो आम का पेड़ अब बढ़कर ,
मेरे मुल्क जितना बड़ा हो गया है,
और आज भी मैं हैरानी से
यही सोचता हूँ ,
पत्तों की सरकार मे कुछ साखें,
यूँ महरूम क्यों रह जातीं हैं!








Comments

  1. एक सी ज़मीन और,
    एक सी आबो हवा मे,
    ये कैसा बटवारा है,
    के किसी के हिस्से हैं तल्खियाँ
    तो किसी को नाज़ों से सवाराँ है!

    - बहुत खूब! छा गये! "निराला" मिजाज!

    ReplyDelete
  2. बहुत गहरी बात सहज ही कह दी ... समय के पास ही है हर सवाल का जवाब ...

    ReplyDelete
  3. awesome lines...tum jaise mali honge to nichli sakhaon pe bhi fal lagenge :)

    ReplyDelete
  4. Sunder prastuti ......badhaayi ... Mere blog par aapka swagat hai !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।