Skip to main content

बहाना





उस रात बस हवाएँ चली थी,
बिना बारिस के,
और रह गया था चाँद सूखा सूखा.
वक़्त जैसे-तैसे सरक रहा था, 
बड़ी मशक्कत से,
हौले हौले , केंचुए सा!

बड़ी देर तक  देखता रहा मैं,
अपने ख़यालों की छत से,
बूँद बूँद टपकते अंधेरे,
और वो  बेज़ार सा ,बिखरा हुआ मोम
जो शायद सह नही पाया था,
लौ की तपिश !

और वो बैठी रही बेफ़िक्र..
मेरे सिरहाने,
के जैसे कोई जल्दी ना हो,
और मालूम हो जिसे
के जो छू दिया मुझको
तो तब्दील हो जाऊँगा रेत के ढेर में!

पर याद है उस रोज़,
अभी वक़्त था भोर होने में,
आसमान ज़रा साफ हो चला था,
और ज्यों ही हाथ बढ़ाया था
मैने उसकी ओर,
तो एक ख़याल सा टकराया था.

की  क्या जवाब दूँगा उसे,
जो  जो कभी मिलेगा मुझे,
के जिसने ज़िक्र किया था मेरा
और मैं आ पहुचा था,
और  यकीन था उसे कि
बड़ी लंबी उमर है मेरी.


उस रोज़ कहा था मैने के,ऐ ख़ुदकुशी!
साँस लेना भी अजीब आदत है,
जाते जाते ही जाती है.
तू आज फिर लौट जा खाली हाथ,
जीने का एक बहाना ,
अभी और बाकी है.


Comments

  1. maa kasam.....ultimateeeeeeeeeeeeee.....!!

    ReplyDelete
  2. Suicidal Wisdom u have achieved and you have managed to survive with your Bahana
    well i can say Genius in the least for this

    "Life is a gradual suicide" but we have to find moments for living

    Awesome poetry :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. It was due since long. I had found the poetry in suicide almost every time I had gone through this emotion.
      And Superlike for : "Life is a gradual suicide but we have to find moments for living".

      Thanks for the read bro! :)

      Delete
  3. This is brilliant! The dramatic suspense. What I thought a quiet somber lover was suicide. Can't write and describe my awe.

    Have you seen the soul? Yes, now I think I've. :-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha Ha Ha..Whenever I give this idea of killing myself a thought, it tranquillizes me for a moment just like a sombre lover. So this comparison was a personal experience.

      And ! Yes ! congratulations !I hope When u admit that u have seen the soul u do not mean "Kareena Kapoor" in Talaash. Probably ! My poem has something to do with it !

      Thanks for the read. :)

      Delete
  4. ह्र्दय की गहराई से निकली अनुभूति रूपी सशक्त रचना

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना.... अंतिम पंक्तियों ने मन मोह लिया...

    ReplyDelete
  6. second last para is par-excellence...khayalon ki chhat se zindagi ka ye aasmaan bauhat accha laga:)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

तीलियाँ

यहीं कहीं रखी थी , वो माचिस की डिबिया, खिड़की से उठा कर, के जाने कब कुछ पथ भ्रष्‍ट बूंदे, इसकी हस्ती के साथ खिलवाड़ कर बैठें. बिल्कुल, इंसानों से जुदा हैं ज़रा, ये बर्बाद होकर नम नही होती, नम होकर बर्बाद हो जाती हैं! बहुत तो नही, पर चंद तीलियाँ रही होंगी, यूँ ही पड़ी होंगी, जल जाने की फिराक़ में, पर अब ये शायद नही होगा, हालाकी किसी को फ़र्क़ भी नही पड़ता, और किसे फ़र्क़ पड़ जाए,  तो हमें फ़र्क़ पड़ता है? हाँ ! कभी कभी लगता है, कि, जो हमारी कोशिशें सही पड़ती, तो रोशन करने वाली इन तीलियों के हिस्से, गुमनामी के अंधेरे नही आते, मुक़्क़मल हो जाती शायद इनकी भी ज़िंदगी. ऐ उपरवाले ! जो गर देख रहा है तू , कही हमें देख कर भी तुझे, ऐसा ही तो नही लगता.

अठन्नीयाँ

खूँटी पर टॅंगी पिताजी के पैंट की जेब मे, ऐरियाँ उचकाकर, जब भी हाथ सरकाता रहा, नोटों के बीच दुबकी हुई, अठन्नी हाथ आती रही, जैसे आज फिर  आई हो क्लास, बिना होमवर्क किए, और छुप कर जा बैठी हो, कोने वाली सीट पर ! और हर दफ़ा, बहुतेरे इरादे किए, के गोलगप्पे खा आऊंगा चौक पर से या, बानिए की दुकान से, खरीद लाऊँगा चूरन की पूडिया, क्योंकि सोनपापडी वाला अठन्नी की, बस चुटकी भर देता है, और गुब्बारे से तो गुड़िया खेलती है, मैं तो अब स्याना हो गया हूँ. या फिर, ऐसा करता हूँ  के चुप चाप रख लेता हूँ इसे, अपने बस्ते की उपर वाली चैन मे, के जब भी आनमने ढंग से, पेंसिल ढूँढने कुलबुलाएँगी उंगलियाँ, शायद सिहर जाएँगी, इसके शीतल स्पर्श से. पर अभी अभी  वो बर्फ वाला आया था, तपती दुपहरी मे, अपना तीन पहिए वाली गाड़ी लुढ़काते, और ले गया है वो अठन्नी , उस गुलाबी वाली बर्फ के बदले, जिसकी बस सीक़  बची है, बर्फ पिघल चुकी है, कुछ ज़बान पर, कुछ हाथो मे, और फिर से अठन्नी हो गयी है, इस जेब से उस जेब, ठीक उम्र की तरह! जाने कितने