Skip to main content

मुनासिब ?

जब भी दिल का कहा सुना हमने ,
था मुनासिब कहाँ सुना हमने.
अजब से शौक पालता है ये दिल,
कत्ल भी शौक से किया हमने.

इसका किस्मत से दोस्ताना था,
अपना दुश्मन तो वो पुराना था,
इल्म बिल्कुल था हार जाने का,
फिर भी ये दाँव ले लिया हमने.


जिनको ताउम्र थे हम ढूंढुते रहे,
वो एक दफ़ा जो मिले गये भी तो क्या?
इसको तो उनसे भी कुछ शिकायत थी,
उनसे भी मुह फुला लिया हमने.


भोर आती थी मेरे दरवाजे,
बड़ी मायूष लौट जाती थी,
शाम हम जागते थे ये कहते,
या खुदा! बहुत सो लिया हमने.


एक जंग थी मेरी मुझसे,
एक को तो हार जाना था,
अपना हम और क्या बुरा करते,
साहब ! इश्क़ कर लिया हमने.

बड़े सारे पड़ाव देख लिए,
तजुरबों की है फेहरिस्त बड़ी,
अब तो खुद मे समा ले ऐ मौला,
है बहुत जी लिया हमने.

जब भी दिल का कहा सुना हमने,
था मुनासिब कहाँ सुना हमने...

Comments

  1. Its so close to my real life that it gets disturbing at the end
    Deeply moving indeed !
    and The last para sums up all..


    From Love to salvation via disappointment...
    u have portrayed the journey very well...

    After all salvation is highest form of self destruction...
    May we get there some day ....

    Some day eh...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ur comment adds some value to the poem! thanks for the read!:)

      Delete
  2. भोर आती थी मेरे दरवाजे,
    बड़ी मायूष लौट जाती थी,
    शाम हम जागते थे ये कहते,
    या खुदा! बहुत सो लिया हमने.

    अपना हम और क्या बुरा करते,
    साहब ! इश्क़ कर लिया हमने.

    Can't stop re-reading these lines again and again.
    Love and idiocy goes hand in hand and your poem brings out the feeling just to the perfection.

    Keep posting!

    (I may use the above lines as my IM's status with/without giving credit!)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks maini shaab! I m glad u could appreciate the theme. and as U have been there, done that ,who knows better than u!
      And With credit or without credit, it will be an honour anyday! :)

      Delete
  3. mat puch ae kafir ki kya munasib tha
    warna khuda se puch baithenge
    Ki kya wo sab jo ab talak hua hai
    Teri marzi thi ya meri galti

    ReplyDelete
  4. Nice man! Good one!
    The last two paras - brilliance!! Touching!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

तीलियाँ

यहीं कहीं रखी थी , वो माचिस की डिबिया, खिड़की से उठा कर, के जाने कब कुछ पथ भ्रष्‍ट बूंदे, इसकी हस्ती के साथ खिलवाड़ कर बैठें. बिल्कुल, इंसानों से जुदा हैं ज़रा, ये बर्बाद होकर नम नही होती, नम होकर बर्बाद हो जाती हैं! बहुत तो नही, पर चंद तीलियाँ रही होंगी, यूँ ही पड़ी होंगी, जल जाने की फिराक़ में, पर अब ये शायद नही होगा, हालाकी किसी को फ़र्क़ भी नही पड़ता, और किसे फ़र्क़ पड़ जाए,  तो हमें फ़र्क़ पड़ता है? हाँ ! कभी कभी लगता है, कि, जो हमारी कोशिशें सही पड़ती, तो रोशन करने वाली इन तीलियों के हिस्से, गुमनामी के अंधेरे नही आते, मुक़्क़मल हो जाती शायद इनकी भी ज़िंदगी. ऐ उपरवाले ! जो गर देख रहा है तू , कही हमें देख कर भी तुझे, ऐसा ही तो नही लगता.

अठन्नीयाँ

खूँटी पर टॅंगी पिताजी के पैंट की जेब मे, ऐरियाँ उचकाकर, जब भी हाथ सरकाता रहा, नोटों के बीच दुबकी हुई, अठन्नी हाथ आती रही, जैसे आज फिर  आई हो क्लास, बिना होमवर्क किए, और छुप कर जा बैठी हो, कोने वाली सीट पर ! और हर दफ़ा, बहुतेरे इरादे किए, के गोलगप्पे खा आऊंगा चौक पर से या, बानिए की दुकान से, खरीद लाऊँगा चूरन की पूडिया, क्योंकि सोनपापडी वाला अठन्नी की, बस चुटकी भर देता है, और गुब्बारे से तो गुड़िया खेलती है, मैं तो अब स्याना हो गया हूँ. या फिर, ऐसा करता हूँ  के चुप चाप रख लेता हूँ इसे, अपने बस्ते की उपर वाली चैन मे, के जब भी आनमने ढंग से, पेंसिल ढूँढने कुलबुलाएँगी उंगलियाँ, शायद सिहर जाएँगी, इसके शीतल स्पर्श से. पर अभी अभी  वो बर्फ वाला आया था, तपती दुपहरी मे, अपना तीन पहिए वाली गाड़ी लुढ़काते, और ले गया है वो अठन्नी , उस गुलाबी वाली बर्फ के बदले, जिसकी बस सीक़  बची है, बर्फ पिघल चुकी है, कुछ ज़बान पर, कुछ हाथो मे, और फिर से अठन्नी हो गयी है, इस जेब से उस जेब, ठीक उम्र की तरह! जाने कितने