Skip to main content

अधूरी रहने दो.

मेले से किसी  मुट्ठी मे बंद 
लौट आए सिक्के की तरह,
या ताश के खेल में आख़िर तक,
नाकाम किसी इक्के की तरह,
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.


वहाँ जहाँ बस उड़ाने बात करती है,
उस वीरान मकान की तरह,
और जिसके कई लफ्ज़ उर्दू से लगते हो,
ऐसी किसी ज़बान की तरह.
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.

भरी बरसात मे सूखे रह गये
 छत के  उस कोने की तरह,
या बरसो चली k बंद घड़ी मे 
आख़िर मे बजे पौने की तरह.
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.

एक मासूम कलम से टेढ़ी-मेडी
खीची किसी लकीर की तरह,
या किसी चबूतरे पे औंधे मुह लेटे
उस अधमरे फकीर की तरह
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.


आधे चाँद को सीने से लगाए 
उंघते, उस आसमान की तरह !
और हां वो कभी कभी ठीक लिख लेता है,
ऐसी किसी पहचान की तरह
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.

वहां जहाँ  तुम और मैं अक्सर बिछड़ जाते है
ऐसे किसी जहान की तरह,
और उम्मीद की ड्योढ़ी से अब तक झाकते
किसी दिल-ए-नादान की तरह
एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो.



Comments

  1. क्या खूब लिखा... खैर रहने दो!

    ReplyDelete
  2. मेले से किसी मुट्ठी मे बंद..लौट आए सिक्के की तरह..waahh
    Loved the analogy and the thought :)

    ReplyDelete
  3. Woh labjo ki kami se,
    Vyakt na hui ek ehsaas ki tarah..

    Woh shabdon ki kami se,
    Adhuri reh gayi kavita ki tarah..

    एक ख्वाहिश अधूरी रहने दो ||


    ___________________________

    Cha Gye bhai.. ekdum badiya.. :)

    ReplyDelete
  4. ख्वाइशें तो बहुत हैं, पर उम्मीद मुठ्ठी भर ही हैं...
    खेर रहने दो... :D

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jara si bachi khuchi ummid ki kaafi hoti hai bhai, khair kisi aur din, rehne do. Padhne k liye shukria! :)

      Delete
  5. वो रोज अपनी कल्पना में जिसे ढूढ़ा करता है
    उस शायर के अरमान की तरह
    एक ख्वाईश अधुरी रहने दो॥

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

तीलियाँ

यहीं कहीं रखी थी , वो माचिस की डिबिया, खिड़की से उठा कर, के जाने कब कुछ पथ भ्रष्‍ट बूंदे, इसकी हस्ती के साथ खिलवाड़ कर बैठें. बिल्कुल, इंसानों से जुदा हैं ज़रा, ये बर्बाद होकर नम नही होती, नम होकर बर्बाद हो जाती हैं! बहुत तो नही, पर चंद तीलियाँ रही होंगी, यूँ ही पड़ी होंगी, जल जाने की फिराक़ में, पर अब ये शायद नही होगा, हालाकी किसी को फ़र्क़ भी नही पड़ता, और किसे फ़र्क़ पड़ जाए,  तो हमें फ़र्क़ पड़ता है? हाँ ! कभी कभी लगता है, कि, जो हमारी कोशिशें सही पड़ती, तो रोशन करने वाली इन तीलियों के हिस्से, गुमनामी के अंधेरे नही आते, मुक़्क़मल हो जाती शायद इनकी भी ज़िंदगी. ऐ उपरवाले ! जो गर देख रहा है तू , कही हमें देख कर भी तुझे, ऐसा ही तो नही लगता.

अठन्नीयाँ

खूँटी पर टॅंगी पिताजी के पैंट की जेब मे, ऐरियाँ उचकाकर, जब भी हाथ सरकाता रहा, नोटों के बीच दुबकी हुई, अठन्नी हाथ आती रही, जैसे आज फिर  आई हो क्लास, बिना होमवर्क किए, और छुप कर जा बैठी हो, कोने वाली सीट पर ! और हर दफ़ा, बहुतेरे इरादे किए, के गोलगप्पे खा आऊंगा चौक पर से या, बानिए की दुकान से, खरीद लाऊँगा चूरन की पूडिया, क्योंकि सोनपापडी वाला अठन्नी की, बस चुटकी भर देता है, और गुब्बारे से तो गुड़िया खेलती है, मैं तो अब स्याना हो गया हूँ. या फिर, ऐसा करता हूँ  के चुप चाप रख लेता हूँ इसे, अपने बस्ते की उपर वाली चैन मे, के जब भी आनमने ढंग से, पेंसिल ढूँढने कुलबुलाएँगी उंगलियाँ, शायद सिहर जाएँगी, इसके शीतल स्पर्श से. पर अभी अभी  वो बर्फ वाला आया था, तपती दुपहरी मे, अपना तीन पहिए वाली गाड़ी लुढ़काते, और ले गया है वो अठन्नी , उस गुलाबी वाली बर्फ के बदले, जिसकी बस सीक़  बची है, बर्फ पिघल चुकी है, कुछ ज़बान पर, कुछ हाथो मे, और फिर से अठन्नी हो गयी है, इस जेब से उस जेब, ठीक उम्र की तरह! जाने कितने