Skip to main content

बीमार कुत्ता


वो बीमार कुत्ता 
जो दरवाजे के पास,
गोल गोल चक्कर लगाता था, 
शून्य के इर्द-गिर्द!
गिर जाता था,
फिर होश संभाल कर,
घूमने लगता था,
उसे जाना नही था कहीं,
बस यूँ  ही काट देनी थी,
अपनी बची खुची ज़िन्दगी।

आज किसी भीड़ मे जब ,
एक ख्वाब से,
हाथ छुड़ा कर घर आया,
तो बड़ी देर तक जेहन में,
 वो कुत्ता,
गोल गोल घूमता रहा ।

Comments

  1. शायद वो समझता है इंसान से ज्यादा की जिंदगी और कुछ भी नहीं है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shukria Sir. aapne ek nayi perspective di hai is poem ko! :)

      Delete
  2. bhai.. kahi pe interview de ke aaye kya?? :-P
    Jokes apart!! Beautifully written. Love the way things change around in the last para.

    ReplyDelete
  3. Dark and truthful indeed.
    Reminds me of something always crawling beneath my conscience
    Always running troubled and lost at the same time
    This is my eternal confusion .....
    EITHER OR?
    But in the end I choose Neither ....

    Oh! then, someday a sudden realisation hits me hard.
    Yeah! I am an Escapist.
    I want nothing. Just a desperado. Running around to get it over with.

    ReplyDelete
  4. ahh...it hit hard...aptly explained above!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. When more and more people relate to it, i know i m not the only one going through this. Thanks for the read! :)

      Delete
  5. I opt to be silent as poet made me strongly believe, the character in this poem is none other than me.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!