Skip to main content

१० % एक्सट्रा

ये तुम्हारे साथ भी हुआ होगा,
कि जेब टटोली होगी  तुमने
पैंट धोने से पहले,
और मुरझाया सा इक नोट मिला होगा.
शायद भूल गये थे तुम इसे,
जेब मे रखकर महीनो पहले.

ये  भी कभी हुआ होगा
कि राशन दुकान वाले चाचा ने,
 पकड़ाई होगी Parle G की पैकेट
तुम्हारे नन्हे हाथों मे,
तो कुछ बड़ा मालूम पड़ा होगा,
शायद बेख़बर होगे तुम
"१० % एक्सट्रा" वाले ऑफर से.



मुमकिन है के ये  भी हुआ हो,
की किसी शाम जो बढ़े होगे  तुम,
किसी व्यस्त सिग्नल की तरफ,
दिल को दिलासा देते कि
बस यही एक एब तो 
है इस हसीन शहर में.
तुझे देख कर ही,
हरी हो गयी हो लाल सिग्नल.

पर ये रोज़ रोज़ तो नही  होता होगा,
और ना तुम मायूष होते होगे,
के आख़िर आज क्यों ना हुआ ये. 
जो  इत्ता स्याना है तू,
तो बस इत्ता बता दे ए दिल,
कि आज जो ज़रा तन्हा है तू,
तो इतना परेशा क्यों है?
आख़िर समझ क्यों नही पाता ,
कि १० % एक्सट्रा वाले ऑफर 
रोज़ रोज़ नही होते.

Comments

  1. Nice man..! :) Roj roj thodi hota hai 10% extra..! loved it.. :)

    ReplyDelete
  2. क्या बात है ... यस ऑफर सच में रोज़ नै आते ..

    ReplyDelete
  3. बस यही एक एब तो
    है इस हसीन शहर में.
    तुझे देख कर ही,
    हरी हो गयी हो लाल सिग्नल.

    - Humor at it's best! Good Amit. Rejuvenating stuff!

    ReplyDelete
  4. kya baat! kya baat! zindagi k har sawaal ka asan sa jawab. No bhari bharkam word required... :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।