Skip to main content

आरजू


एक सड़क हो लंबी सीधी सी,
और दोनों ओर वीराने हो,
कुछ चेहरे हो अंजाने से,
और भूले-बिसरे गाने हो.
एक शाम हो कुछ ऐसी लंबी ,
के ना तिमिर थके , ना मिहिर थके,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!


कुछ दूर चलूं तो दूर कहीं,
एक झोपड़ हो सूना सूना,
छत से लटकी हो लालटेन,
खामोश सा हो कोना कोना,
ना पास हो कुछ बेशक़ लेकिन,
एक आस रहे , विश्वास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है  हमें !!




हो भीगी-भीगी सी सड़के ,
कुछ बूंदे बस संवादी हो,
कुछ यादें बासी-बासी हों,
खो जाने की आज़ादी हो.
कुछ ख्वाहिश हो मद्धम-मद्धम,
एक प्यास रहे, आभास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!


एक विहग दिखे ऐसे नभ मे,
मानो फिरता मारा-मारा,
मेरी तरह पथ भूला सा,
मेरी तरह कुछ आवारा!!
इतनी शक्ति हो पंखों मे,
के ना चाह थामे , ना राह थामे,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें!!

Comments

  1. बहुत कुछ कह गए हैं आप इन अलफ़ाज़ो में।

    ReplyDelete
  2. Hi Amit, wanted to read this 'fursat se'. So waited for Sunday.
    Good to see you going to the depths and subtleties of understanding at such young age. These lines have invoked a personal discourse within me. I will reserve that for a tête-à-tête with you sometime.
    Thanks and best wishes.

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब .. इस आरज़ू के सदके ... काश उड़ान जारी रहे ...

    ReplyDelete
  4. कुछ यादें बासी-बासी हों,
    खो जाने की आज़ादी हो.

    Loved these lines a lot :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।