एक सड़क हो लंबी सीधी सी,
और दोनों ओर वीराने हो,
कुछ चेहरे हो अंजाने से,
और भूले-बिसरे गाने हो.
एक शाम हो कुछ ऐसी लंबी ,
के ना तिमिर थके , ना मिहिर थके,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
कुछ दूर चलूं तो दूर कहीं,
एक झोपड़ हो सूना सूना,
छत से लटकी हो लालटेन,
खामोश सा हो कोना कोना,
ना पास हो कुछ बेशक़ लेकिन,
एक आस रहे , विश्वास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
और दोनों ओर वीराने हो,
कुछ चेहरे हो अंजाने से,
और भूले-बिसरे गाने हो.
एक शाम हो कुछ ऐसी लंबी ,
के ना तिमिर थके , ना मिहिर थके,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
कुछ दूर चलूं तो दूर कहीं,
एक झोपड़ हो सूना सूना,
छत से लटकी हो लालटेन,
खामोश सा हो कोना कोना,
ना पास हो कुछ बेशक़ लेकिन,
एक आस रहे , विश्वास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
हो भीगी-भीगी सी सड़के ,
कुछ बूंदे बस संवादी हो,
कुछ यादें बासी-बासी हों,
खो जाने की आज़ादी हो.
कुछ ख्वाहिश हो मद्धम-मद्धम,
एक प्यास रहे, आभास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
एक विहग दिखे ऐसे नभ मे,
मानो फिरता मारा-मारा,
मेरी तरह पथ भूला सा,
मेरी तरह कुछ आवारा!!
इतनी शक्ति हो पंखों मे,
के ना चाह थामे , ना राह थामे,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें!!
कुछ बूंदे बस संवादी हो,
कुछ यादें बासी-बासी हों,
खो जाने की आज़ादी हो.
कुछ ख्वाहिश हो मद्धम-मद्धम,
एक प्यास रहे, आभास रहे.
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें !!
एक विहग दिखे ऐसे नभ मे,
मानो फिरता मारा-मारा,
मेरी तरह पथ भूला सा,
मेरी तरह कुछ आवारा!!
इतनी शक्ति हो पंखों मे,
के ना चाह थामे , ना राह थामे,
एक ऐसे सफ़र की आरजू है हमें!!
बहुत कुछ कह गए हैं आप इन अलफ़ाज़ो में।
ReplyDeleteHa ha .. Thankyou Varsha! :)
Deleteअद्भुत अमित
ReplyDeleteDhanyawaad Sir !
DeleteHi Amit, wanted to read this 'fursat se'. So waited for Sunday.
ReplyDeleteGood to see you going to the depths and subtleties of understanding at such young age. These lines have invoked a personal discourse within me. I will reserve that for a tête-à-tête with you sometime.
Thanks and best wishes.
I m honored ,Sir ! Thanks a lot ! :)
Deleteबहुत खूब .. इस आरज़ू के सदके ... काश उड़ान जारी रहे ...
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया Sir! :)
Deleteकुछ यादें बासी-बासी हों,
ReplyDeleteखो जाने की आज़ादी हो.
Loved these lines a lot :)
Dhanyawaad! :)
Delete