Skip to main content

एक बेतुकी कविता




कभी गौर किया है 
पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे ,
जो जलता रहता है ,
गुमनामी मे अनवरत,
बेवजह!

या  दौड़े हो कभी,
दीवार की तरफ,
बस देखने को एक नन्ही सी चीटी !
एक छोटे से बच्चे की तरह,
बेपरवाह!

या फिर कभी  लिखी है कोई कविता,
जिसमे बस ख़याल बहते गये हो,
नदी की तरह !
और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर,
बेतुकी .


या कभी देखा है खुद को आईने मे,
गौर से ,
उतार कर अहम के  सारे मुखौटे,
और बड़बड़ाया  है कभी..
बेवकूफ़.


गर नही है आपका जवाब,
तो ऐसा करते है जनाब,
एक  बेवजह साँस की ठोकर पर,
लुढ़का देते हैं ज़िंदगी,
और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर,
कहाँ जाकर ठहेरती है ये,
हो सकता है,
इसे इसकी ज़मीं मिल जाए.
किनारो से ज़रा टूट कर ही सही,
और आपको मिल जाए शायद,
सुकून...
बेहिसाब!


Comments

  1. Commendable job especially the last Para

    beautiful and meaningless !

    Absolute as Tao!

    .............................
    The world was destroyed the day, we made societies !

    The TAO died when we first talked about MORALITY !

    The Humans died the day we created Humanity !

    The Great Poem died when we tried to control our thoughts!
    ............................................

    Gravity Always wins!!
    So why not let it have its moments in our life
    why so serious !

    ............................................

    ReplyDelete
    Replies
    1. Meaningless never sounded like compliment ever before. Those four lines by TAO tells it all. Thanks for the read! :)

      Delete
  2. या कभी देखा है खुद को आईने मे,
    गौर से ,
    उतार कर अहम के सारे मुखौटे,
    और बड़बड़ाया है कभी..
    बेवकूफ़ :yes ye kiya hai :)

    एक बेवजह साँस की ठोकर पर,
    लुढ़का देते हैं ज़िंदगी,
    और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर,
    कहाँ जाकर ठहेरती है ये...awesome thought...at times all you want is to go with flow and not as planned...dekha jaaye to betuki cheezon mein 'tuk' kyada hota hai :)

    bemisaal kavita :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. hmm..great..Ek yes to mila.Aur Koi betuki kavita nahi likhi? Anyways ..Bhaot bahot sukriya aane ke liye bhi aur sarahne ke liye bhi. :)

      Delete
  3. Kya baat hai Sahab!
    Bas saanso ko disha dikha di!

    we never know the results of the choices we make, but it all makes sense in the retrospect!

    bohot khoob! :-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hehehe.. Dishaheen chalne ki pairwi ki gayi hai yahan, shaab ! Anyways , Even that is also a conscious decision. Darshan dene ke liye dhanyawaad bhai! :)

      Delete
  4. ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती...इतनी भावपूर्ण कवितायें लिखने के लिए आप को बधाई...शब्द शब्द दिल में उतर गयी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद यहाँ आने के लिए और इन पंक्तियों को सराहने के लिए. :)

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तीलियाँ

यहीं कहीं रखी थी , वो माचिस की डिबिया, खिड़की से उठा कर, के जाने कब कुछ पथ भ्रष्‍ट बूंदे, इसकी हस्ती के साथ खिलवाड़ कर बैठें. बिल्कुल, इंसानों से जुदा हैं ज़रा, ये बर्बाद होकर नम नही होती, नम होकर बर्बाद हो जाती हैं! बहुत तो नही, पर चंद तीलियाँ रही होंगी, यूँ ही पड़ी होंगी, जल जाने की फिराक़ में, पर अब ये शायद नही होगा, हालाकी किसी को फ़र्क़ भी नही पड़ता, और किसे फ़र्क़ पड़ जाए,  तो हमें फ़र्क़ पड़ता है? हाँ ! कभी कभी लगता है, कि, जो हमारी कोशिशें सही पड़ती, तो रोशन करने वाली इन तीलियों के हिस्से, गुमनामी के अंधेरे नही आते, मुक़्क़मल हो जाती शायद इनकी भी ज़िंदगी. ऐ उपरवाले ! जो गर देख रहा है तू , कही हमें देख कर भी तुझे, ऐसा ही तो नही लगता.

अठन्नीयाँ

खूँटी पर टॅंगी पिताजी के पैंट की जेब मे, ऐरियाँ उचकाकर, जब भी हाथ सरकाता रहा, नोटों के बीच दुबकी हुई, अठन्नी हाथ आती रही, जैसे आज फिर  आई हो क्लास, बिना होमवर्क किए, और छुप कर जा बैठी हो, कोने वाली सीट पर ! और हर दफ़ा, बहुतेरे इरादे किए, के गोलगप्पे खा आऊंगा चौक पर से या, बानिए की दुकान से, खरीद लाऊँगा चूरन की पूडिया, क्योंकि सोनपापडी वाला अठन्नी की, बस चुटकी भर देता है, और गुब्बारे से तो गुड़िया खेलती है, मैं तो अब स्याना हो गया हूँ. या फिर, ऐसा करता हूँ  के चुप चाप रख लेता हूँ इसे, अपने बस्ते की उपर वाली चैन मे, के जब भी आनमने ढंग से, पेंसिल ढूँढने कुलबुलाएँगी उंगलियाँ, शायद सिहर जाएँगी, इसके शीतल स्पर्श से. पर अभी अभी  वो बर्फ वाला आया था, तपती दुपहरी मे, अपना तीन पहिए वाली गाड़ी लुढ़काते, और ले गया है वो अठन्नी , उस गुलाबी वाली बर्फ के बदले, जिसकी बस सीक़  बची है, बर्फ पिघल चुकी है, कुछ ज़बान पर, कुछ हाथो मे, और फिर से अठन्नी हो गयी है, इस जेब से उस जेब, ठीक उम्र की तरह! जाने कितने