Skip to main content

ग़लती


जब सांझ उफक़ की राहों पर,
अंधियारी का हाथ पकड़,
चल पड़े मगन हौले- हौले,
देने दस्तक चंदा के घर,
जब सूरज आँखे लाल किए,
छुप जाए जाकर दूर कहीं,
ऐ "ग़लती" ! कल फिर आना तुम,
इक लम्हा ख़ास बनाना तुम.


जब कहता मुझको जग भूला,
यूँ लगता है पा लिया तुझे,
जाने क्यों पल मे पछतावा,
फिर कर देता है दूर तुझे,
जो कुछ पल बीते थे संग संग,
उन लम्हों को दुहराने को,
ऐ "ग़लती" ! कल फिर आना तुम,
इक लम्हा ख़ास बनाना तुम.


शायद ग़लती से कर बैठे,
कुछ काम समझ के हम जग में,
उनके थे हिस्सेदार कई,
बेशक़ तुझपे हक़ मेरा बस,
तेरा ना दावेदार कोई,
कभी मुझपे हक़ जतलाने को,
ऐ "ग़लती" !  कल फिर आना तुम,
इक लम्हा ख़ास बनाना तुम.


"ग़लती" तेरी क्या ग़लती है,
थोड़ी ग़लती तो चलती है,
मैं कर्ता  हूँ,  तू क्रिया मेरी,
मैं प्रीतम हूँ,  तू प्रिया मेरी,
कुछ नाम नही इस रिश्ते का,
बस रिश्ता है, बतलाने को,
ऐ "ग़लती" ! कल फिर आना तुम,
इक लम्हा ख़ास बनाना तुम.



Comments

  1. Perfect 10/10. lines :
    मैं कर्ता हूँ, तू क्रिया मेरी,
    मैं प्रीतम हूँ, तू प्रिया मेरी, are the poem stealer!!:)
    seriously... Maja aa gaya and "FIR SE" Chha Gaye Guru!! jiya tu patratu ke lala jiya tu hazar sala!!!keep writing!

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Gaurav : Ha ha ..Gangs of wasseypur ka bukhar chadha hua lagta hai! SHukrguzar hai aapke hauslaafzai ke liye! :)

      Delete
  2. Kamaal ki galtiyaan karte ho yaar,
    Har baar itna acha kaise likh lete ho yaar? :-)

    ReplyDelete
  3. Awesome one and carry on with the mistakes if they result into such beautiful poems.

    And indeed that seems to be the only relationship we have since birth and beyond ....
    and we will carry on :P

    Awesome start and finish as well :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks Chandan! Definitely! Whether i like it or not, this relationship will survive the test of time!

      Delete
  4. wonderful................
    loved it!!!

    anu

    ReplyDelete
  5. I second chandan...if a mistake results into something this beautiful...they ought to be done :)

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत शब्द संयोजन....बेहद प्रभावशाली रचना!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।