Skip to main content

बिखराव


दुनिया देखता हूँ तो , जान पाता हूँ
बिखर गयी  है कुदरत भी
ठीक मेरी तरह !
अकेला नहीं  हूँ मैं !

कटोरे में पड़ा था अब तलक
वो  चुल्लू भर पानी
फर्श पर बिखरा पड़ा  है !
पर सिमट रहा है वो !

लौटती लहरों पे खड़ा हूँ ,
जमी  न बचा पाऊं शायद  ,
कुछ रेत  बचा ही सकता हूँ,
 अपने पैरो तले!

Comments

  1. kabhi kabhi lagta hai hum ret bacha rahe hain magar yeh koshish khud ko bachane ki hoti hai...kahin wo tez lehren apni ret ke saath hume bhi na baha le jayen...

    ReplyDelete
  2. लौटती लहरों पे खड़ा हूँ ,
    जमी न बचा पाऊं शायद ,
    कुछ रेत बचा ही सकता हूँ,
    अपने पैरो तले!

    nice imagination...too gud..!!!

    ReplyDelete
  3. @praveen:bikul..puri taakat se pakadte hain ret ko shayad yahi thaam le beh jaane se..jis ret ki apni hi koi jameen nahi hoti!thanxx for the read!

    ReplyDelete
  4. @saumya:appreciation frm the poets of ur level really counts!bahut bahut dhanyawaad!:)

    ReplyDelete
  5. Well we still resist the flow how foolish of us ...
    Trying to save worth not saving ...
    Ego and Ashmita

    Our very nature is to flow and fade away along with existence

    But we resist for what ?

    Sand and Foam ... ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।