Skip to main content

त्रिवेणियाँ


####################################################################

चाहे अल्फाजो से तराशते रहे बरसो
कितनी भी दफा चोट करो सोचों से
पर कुछ एहसास कभी शक्ल नहीं ले पाते!!
#########################################
बड़ी देर समझाते रहे हम दिल को
बड़ी देर दिल हमे समझाता रहा
इल्म ही ना हुआ कैसे ज़िन्दगी गुजर गयी !!!
#########################################
आरजू थी की एक रोज़ आपसे फुर्सत में यूँ मिलें
चंद दास्ताँ कहे अपनी,चंद दास्ताँ सुनें
कभी बताया नहीं आपने, फुर्सत से आपका हेड-टेल वाला रिश्ता है !!!
#########################################
मेरे खयालो से तेरे घर का रास्ता मुझे पहचान गया है
भटक भी जाता हूँ तो रास्ता खुदबखुद मुड़ जाता हैं
यू ही नहीं , फासले तय करने में अब मज़ा आने लगा है!!!
#########################################
उलझ पड़े हैं दो ख़याल आ़ज भी
शक्ल एक सी है, इरारदे जुदा हैं
फिर आज जो गलत होगा , जीत जाएगा !!
#########################################

Comments

  1. उलझ पड़े हैं दो ख़याल आ़ज भी
    शक्ल एक सी है, इरारदे जुदा हैं
    फिर आज जो गलत होगा , जीत जाएगा !!

    again too gud...

    ReplyDelete
  2. Cant Appreciate Enough
    I mean triveni is my favorite in hindi literature

    Awesome is an understatement ....

    And the last one Is Perhaps the sum total of our life !
    What Else can u possibly write in three lines ...

    ReplyDelete
  3. @chandan: Life inspires me to write and if you can sense it somewhere in these lines, it completes my works. thanks for ur kind words ,gurudev!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।