Skip to main content

तेरे जाने का गम न था...



तुम जा रही थी जब.
इक दास्तां को अंजाम देकर,
हालत से मजबूर इंसान को,
बेपरवाही का इल्जाम देकर,
कोसती रही थी तुम,
मेरे संग बीते हर पल को,
भूलाने की कोशिश में,
याद करती उस कल को,
कुछ जज्बातों से तुम अकेले लड़ी थी,
कई सवालो के बीच तुम अकेले अरी थी,
अफ़सोस था तुझे उन समझौतों पर,
जो तुने मेरी खातिर किये,
अफ़सोस था तुम्हे उन कुर्बानियों पर ,
जो तुने बस मेरे किये दिए.
सब कष्टों को तुम,
अश्कों में बहती गयी थी..
भविष्य के लिए एक सबक था,
तू उसे दुहराती गयी थी.

लेकिन मेरे परेशान दिल के पास,
अश्कों का सहारा न था,
आज आखो को मनाने वास्ते,
मेरे पास कोई बहाना ना था..
क्योंकि तुमसे जुरा हर समझौता ,
मैंने अपनी खातिर किया,
जो भी तुझे दिया,
अपने खातिर दिया..
तुझपे एहसान किया होता तोः,
कुछ खाहिश होती...
मैंने तो रिश्ते में दिया,
रिश्ते से लिया...
उन बीते पलों का मुझे कोई गम नहीं...
वो कुछ पल ही थी ज़िन्दगी,वो भी कम नहीं...

Comments

  1. seriously i didnt think ki tum itni ghahraayee se kabhi sichte hoge in saari baaton baare mein, par jo bhi socha aur likha hai, bahut hi khoobsurat hai !!


    keep the gud work amit, looking fwd to more contributions from u on blogspot !

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक बेतुकी कविता

कभी गौर किया है  पार्क मे खड़े उस लैंप पोस्ट पे , जो जलता रहता है , गुमनामी मे अनवरत, बेवजह! या  दौड़े हो कभी, दीवार की तरफ, बस देखने को एक नन्ही सी चीटी ! एक छोटे से बच्चे की तरह, बेपरवाह! या फिर कभी  लिखी है कोई कविता, जिसमे बस ख़याल बहते गये हो, नदी की तरह ! और नकार दिया हो जिसे जग ने  कह कर, बेतुकी . या कभी देखा है खुद को आईने मे, गौर से , उतार कर अहम के  सारे मुखौटे, और बड़बड़ाया  है कभी.. बेवकूफ़. गर नही है आपका जवाब, तो ऐसा करते है जनाब, एक  बेवजह साँस की ठोकर पर, लुढ़का देते हैं ज़िंदगी, और देखते हैं की वक़्त की ढलानों पर, कहाँ जाकर ठहेरती है ये, हो सकता है, इसे इसकी ज़मीं मिल जाए. किनारो से ज़रा टूट कर ही सही, और आपको मिल जाए शायद, सुकून... बेहिसाब!

बदलाव

Patratu Thermal Power Station तुम्हारा ख़याल है  ,कुछ भी तोह नहीं बदला वहीँ तोह खड़ा है वो सहतूत का पेड़ उन खट्टी शामों को शाखों  पे सजाये ये रहा चापाकल के पास इंसानों का जत्था कोक  से आज भी प्यास नहीं बुझती ना ! आज भी दिखाई देता है सड़क से  मेरे घर की  खिड़की का पल्ला बाहे फैलाए ये सड़क आज भी मिल जाती है उसी मैदान से पहली बार जहाँ घुटने  छिले थे मेरे ! कुछ तोह बदला है लेकिन झुक गया है जरा सा  सहतूत का पेड़, शायद उम्र की बोझे के तले! चापाकल  से  आखे अब  ऐसे देखती हैं , जैसे अजनबी हूँ इस राह क लिए! घुन बसते  हैं  खिड़की क पल्लों में आजकल पीपल की जड़े  भी तोह घुसपैठ कर रही है दीवारों से! क़दमों को भी गुमान होता है अपनी ताकत पर ठोकरों से भी  टूटने लगी है ये सड़क भी किनारों से! दिल कहता है फिर सब पहले सा  क्यों नहीं है? मैं कहता हूँ ,बेटे! सबकुछ वहीँ है बस  वही नहीं है!

बीमार कुत्ता

वो बीमार कुत्ता  जो दरवाजे के पास, गोल गोल चक्कर लगाता था,  शून्य के इर्द-गिर्द! गिर जाता था, फिर होश संभाल कर, घूमने लगता था, उसे जाना नही था कहीं, बस यूँ  ही काट देनी थी, अपनी बची खुची ज़िन्दगी। आज किसी भीड़ मे जब , एक ख्वाब से, हाथ छुड़ा कर घर आया, तो बड़ी देर तक जेहन में,  वो कुत्ता, गोल गोल घूमता रहा ।